अरुण मिश्र, गोपालगंज,
बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में मंगलवार को चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. सम्राट अशोक के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए सुगंधित दीप अगरबत्ती जलाकर शिक्षकों एवं बच्चों ने श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि दे उन्हें नमन किया. मौके पर सम्राट अशोक के विषय में प्राचीन भारत के इतिहास को भी दोहराया गया. बच्चों को प्राचीन भारत के इतिहास में सम्राट अशोक के द्वारा मौर्य वंश के अंतिम शासक के रूप में विस्तार से जानकारी की बात बतायी गयी. अपग्रेड मिडिल स्कूल सेरहापुर सिरसा में प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति भूषण सिंह ने बताया कि सम्राटों के सम्राट, सम्राट अशोक को कौन नहीं जानता. सम्राट अशोक का नाम इतिहास में उनके शासन काल से चला आ रहा है. मौजूदा सरकार की पहल पर मान्यता प्राप्त जारी जयंती समारोह के साथ आगे भी उनका नाम लिया जाएगा. बताया कि बिहार के आन-बान-शान रहे सम्राट अशोक एक शूरवीर और ताकतवर राजा थे. जिन्होंने भारतीय इतिहास में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय खजुहट्टी, मध्य विद्यालय खोरमपुर, अपग्रेड मिडल स्कूल बिस्टौल, मध्य विद्यालय नरवार कन्या, मध्य विद्यालय गम्हारी, अपग्रेड मिडल स्कूल फकलपुरा, प्राइमरी स्कूल हरदिया, शंकरपुर, कतालपुर कन्या आदि विद्यालयों में भी शिक्षकों व बच्चों ने बढ़-चढ़कर जयंती मनायी.