ePaper

सत्संग स्थल से शुरू हुआ टेंट उखड़ना, ठेकेदार तेजी से समेट रहा सामान

हाथरस। :27 जुलाई (आरिफ खान )  2 जुलाई को सत्संग के पश्चात मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी। यह मामला देश भर में सुर्खियों में रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं के दौरे हुए। एटा मार्ग पर गांव फुलरई-मुगलगढ़ी में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद हुए हादसे की निशानियां अब हटाई जा रही हैं। सत्संग के लिए बनाए गए पंडाल की बल्लियों को हटाने का काम ठेकेदार तेजी से कर रहा है। बता दें कि 2 जुलाई को सत्संग के पश्चात मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी। यह मामला देश भर में सुर्खियों में रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय नेताओं के दौरे हुए। इस मामले में कई सेवादार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस मामले की न्यायिक आयोग जांच कर रहा है। इस कारण जिन लोगों ने सत्संग के लिए अपनी भूमि दी थी, वह डर के कारण यहां खेती नहीं कर पा रहे हैं। सत्संग का टेंट भी तभी से लगा हुआ है। यह टेंट बदायूं के ठेकेदार का था। अब पिछले हफ्ते से ठेकेदार ने सत्संग स्थल से टेंट हटाना शुरू कर दिया है। जब ठेकेदार से पूछा गया कि क्या उन्हें भाड़ा मिल गया है तो चह चुप रहा। बल्लियों और अन्य सामान को तेजी से समेटा जा रहा है।
Instagram
WhatsApp