खगौल आज मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर श्री जयंत कुमार चौधरी द्वारा संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले, रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में, दानापुर मंडल के अलग-अलग हिस्सों में अक्टूबर माह – 2024 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा हेतु, उत्कृष्ट कार्य में योगदान देने वाले, कुल तेरह (13 ) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें टी आर एस विभाग के दो (02), रेलवे सुरक्षा बल के तीन (03) अभियंत्रण विभाग के दो ( 02 ) कर्मी , परिचालन विभाग के तीन ( 03 ) कर्मी, यांत्रिक विभाग एक (01) एवं संकेत एवं दूरसंचार विभाग के दो (02) कर्मी शामिल हुए। इन रेलकर्मियों के द्वारा रेल पटरियों पर अवरोध को देखते हुए ट्रेन को सुरक्षित दूरी पर रोक कर दुर्घटना होने से बचाव करना, दीपावली एवं छठ पूजा में संरक्षा के साथ भीड़ को नियंत्रित करना, रेल फ्रैक्चर, संरक्षा को सुनिश्चित कर पंडारक – NTPC ROR रेल खंड के रेल ट्रैक को पुनः चालु करना, हाॅट एक्सेल एवं कोच में हैंगिंग पार्ट को देखना, कोच में स्प्रिंग टूटा हुआ इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला जा सका। मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इस अवसर पर अपर मंडल प्रबंधक (परिचालन) आधार राज एवं वरीय परिचालन प्रबंधक प्रभास राघव उपस्थित थे।
Related Posts
नॉर्थ ईस्ट महिला समिति अध्यक्ष सबीना खातून ने जलपाईगुड़ी भाजपा प्रत्याशी जयंत राय का समर्थन किया।
(विधायक शिखा चटर्जी ने अल्पसंख्यक समाज के साथ किया बैठक) (सिलीगुड़ी) नॉर्थ ईस्ट महिला समिति की अध्यक्ष सबीना खातून ने…
पहली बार प्रदेश में वक्फ बोर्ड संपत्तियों के सर्वे के लिए कर रहा नई कवायद
जयपुर, 16 फ़रवरी नगर निकाय संस्थाओं की तर्ज पर अपनी सम्पत्तियों का पता लगाकर उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद…
भाजपा मंडल की बैठक में पार्टी अभियानों की हुई समीक्षा
-बैठक में पार्टी के वर्चस्व को मजबूत करने के लिए ठोस काम पर फोकस नई टिहरी, 27 नवंबर भाजपा नई…