वृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में जद(यू0) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नव-मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अशरफ हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पार्टी के मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह ‘‘ललन’’ एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका हम पूरी निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और पार्टी को धरातल पर मजबूती एवं विस्तार प्रदान करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोडेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव में पार्टी ऐतिहासिक प्रदर्शन करें इसके लिए अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में काम करना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है।डाॅ0 अशरफ हुसैन ने कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक समाज को उनका अधिकार दिलाने में मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का अहम योगदान है। समाज के सभी वर्गों को विकास के मुख्य धारा में जोड़कर उन्होंने सामाजिक न्याय के साथ विकास अभूतपूर्व नजीर पेश किया है। साथ ही वो प्रदेश में अमन-चैन और सामाजिक सौहार्द को कायम रखने में भी सफल हुए हैं। ऐसा मुख्यमंत्री पूरे देश में कभी नहीं हुआ।
डाॅ0 अशरफ हुसैन ने कहा कि भागलपुर में दंगे हुए अल्पसंख्यक समुदाय के साथ जो अन्याय हुआ था उनके साथ मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कमिटी बनाकर न्याय देने का काम किया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय की तलाकशुदा महिलाओं की सहायता राशि को दस हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया। हाल के दिनों में ही बिहार सरकार द्वारा टोला सेवक एवं तालिमी मरकज के मानदेय को दुगना किया गया। डाॅ0 श्री अशरफ हुसैन ने कहा कि बिना किसी विवाद के मा0 मुख्यमंत्री ने 7 हजार से अधिक कब्रिस्तान की घेराबंदी की। साथ ही उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार ने जातीय गणना के अभूतपूर्व कार्य को भी सम्पन्न कराया। डाॅ0 अशरफ हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा को खोलने हेतु किशनगंज अंचल में 224 एकड़ भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई गई और अल्पसंख्यक छात्रावास योजना के तहत राज्य सरकार ने सभी जिलों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। वफ्फ बोर्ड को सदृढ़ करने हेतु बिहार राज्य सुन्नी वफ्फ बोर्ड की वार्षिक अनुदान की 20 लाख से बढ़ाकर 3 करोड़ 10 लाख रुपए तथा बिहार राज्य शिया वफ्फ बोर्ड की अनुदान राशि को 7.5 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ 37 लाख रुपए की गई।
इस संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से मौजूद बिहार मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज, सुन्नी वफ्फ बोर्ड चेयरमैन श्री इरशादुल्लाह, शिया वफ्फ बोर्ड के अध्यक्ष अफजाल अब्बास, डाॅ0 इरशाद, श्री काजी अशफाक, श्री अब्दुल बांकी, श्री इम्तेयाज अहमद, डाॅ0 एस.एस अहमद, श्री अफरोज आलम, श्री असद अजाज, मो0 शफी अहमद, मो0 अरमान खान उपस्थित रहे।