ePaper

श्रीपुर में पिकअप से पैर मुँह बांधकर पशुओं को ले जाते तीन तस्कर गिरफ्तार

अरुण मिश्र, गोपालगंज
पशु तस्करी के खिलाफ श्रीपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार हो रही है. सोमवार की देर रात भी मवेशियों को क्रूरता पूर्वक से ले जा रहे एक पिकअप वैन को पुलिस की टीम ने दबोच लिया. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वैन में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक से तस्करी की सूचना पर श्रीपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ कोयला देवा-मिश्र बतरहाँ मुख्य पथ अंतर्गत शाहपुर बतरहां मोड़ पर वाहन जांच करने लगे. इस बीच पुलिस को देखकर पिकअप वैन पर सवार तस्कर वाहन को भागने लगा. जिसके बाद पुलिस घेराबंदी कर थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया. साथ ही पिकअप वैन की तलाशी ली गई. जिसमे क्रूरता पूर्वक पर पैर-मुंह बांधकर ले जा रहे सात मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. पिकअप वैन पर मवेशियों की स्थिति को देख कर पुलिस दंग रह गई. सभी मवेशियों के चारों पैर बांध कर रखा गया था. इसके बाद पुलिस जप्त करते हुए पिकअप वैन को थाना परिसर लाइ. जहां पशु चिकित्सकों को बुलाकर पशुओं की स्वास्थ्य जांच कराई गई. थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पशु तस्करों में मीरगंज थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी कयामुद्दीन अंसारी का पुत्र इम्तियाज अंसारी, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अंतर्गत पडरौना थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबैली गांव के निवासी अशरफ शाह का पुत्र समीर अली तथा शेख टोलिया गांव के निवासी सफीउल्लाह का पुत्र सेफतुल्लाह शेख बताए जाते हैं. जिनके विरुद्ध पुलिस क्रूरता से पशुओं की तस्करी को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा के बीच न्यायिक हिरासत गोपालगंज भेज दिया है।
Instagram
WhatsApp