ePaper

श्रम संसाधन मंत्री बिहार सरकार व प्रभारी मंत्री भागलपुर ने मेला की तैयारी का लिया जाएजा

मिनहाज आलम, ब्यूरो

भागलपुर।  श्रम संसाधन  विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री भागलपुर  संतोष कुमार सिंह द्वारा श्रावणी मेला क्षेत्र सुल्तानगंज का भ्रमण कर मेले की तैयारी का जाएजा लिया गया। इस अवसर पर माननीय विद्यायक सुलतानगंज श्री ललित नारायण मंडल एवं नगर परिषद अध्यक्ष, सुल्तानगंज श्री राजकुमार उर्फ गुड्डू भी साथ थे।उन्होंने अजगैबीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा विभिन्न स्थलों पर भ्रमण कर तैयारी का जाएजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया, तथा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु सभी को वृक्षारोपण करने को कहा। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेले में इस वर्ष विशेष सजावट एवं भव्यता दिखेगी, श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधा सुलभता से मुहैया करवाई जाएगी।उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुल्तानगंज को मेला क्षेत्र की विशेष सजावट करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए वे पूरा प्रयास करेंगे।इस अवसर पर संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्ता प्रभारी जिला सामान्य शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, कार्यपालक अधिकारी, नगर परिषद सुल्तानगंज मृत्युंजय  कुमार एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी  उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp