ePaper

शिक्षामंत्री से मिलकर विश्वविद्यालय के समस्याओं से अवगत करवाया : बिस्मिल*

छात्र संघ सदस्य सह छात्र प्रतिनिधि पूर्णिया विश्वविद्यालय, छात्र राजद मोहम्मद बिस्मिल ने शुक्रवार को माननीय शिक्षामंत्री डाॅ० चंद्रशेखर से मुलाकात कर पूर्णिया विश्वविद्यालय व अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के समस्याओं से अवगत करवाया। बिस्मिल ने मांग पत्र सौंप कर माननीय शिक्षामंत्री से कहा की सीमांचल शिक्षा में पिछड़ा क्षेत्र है ऐसे में हजारों छात्र-छात्राओं का यूजी और पीजी में कम सीट होंगे के कारण दाखिला नहीं हो‌ पाता है ऐसे में यूजी और पीजी के सीटों को बढ़ाया जाए, यूजी और पीजी के फीस में तीन गुना वृद्धि कर दी गई है जिससे गरीब छात्रों को पढ़ने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है, छात्र हितों को देखते हुए वृद्धि फीस में कटौती करने की मांग रखी गई।  वही बिस्मिल ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने,पूर्णिया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास, एम.एल आर्य महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई शुरू करवाना तथा सभी महाविद्यालयों में छात्रावास की सुविधा मुहैय्या करवाने की मांग रखी गई। पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत अधिकांश महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी जिस कारणवश महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के उपस्थित पर असर पड़ रहा है ऐसे में सभी महाविद्यालयों में प्रोफेसरों, तथा कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए।पूर्णिया जिला में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा मुहैय्या कराने की मांग रखी।  छात्र नेता राजद मोहम्मद बिस्मिल ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव छात्र-छात्राओं के समस्याओं का समाधान नहीं करते है छात्रों के समस्याओं को बताने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी जाती हैं। माननीय शिक्षा मंत्री डाॅ० चंद्र शेखर ने समस्याओं को गंभीरता से लिया तथा आश्वासन दिया  की सभी समस्याओं पर विचार विमर्श कर जल्द  समाधान किया जाएगा। मौके पर युवा राजद के वरिष्ठ नेता संजीव यादव मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp