खगौल (शोएब कुरैशी) आने वाले त्योहारों बकरीद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को खगौल थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बकरीद को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा एवं खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में बकरीद पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने की गुजारिश की। उन्होंने कहा कि बकरीद के नवाज के मौके पर हर जगह पुलिसबल के साथ प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगा। हर गली और चौराहे में पुलिस गश्ती करती रहेगी। इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। उन्होंने खगौल के नागरिकों से अपील की आने वाले त्योहार को शांति और भाईचारे के साथ बकरीद मनाएं। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि खानकाहो के समीप विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया । सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स नगर परिषद से आग्रह किया है कि नवाज के समय भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की टैंकर सभी जगह लगाने की उचित व्यवस्था की जाएगी। बैठक में, सब इंस्पेक्टर दुर्गा श्री सिन्हा, सुभाष कुमार, सेवा निर्मित अनुमंडल पदाधिकारी वकील राम, सेवा निर्मित पुलिस निo के के झा, अजय कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स, उमा गुप्ता, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, प्रशुन कुमार, दीपक कुमार, आदम परवेज़ सहित कई अन्य उपस्थित थे।
Related Posts
अयोध्या दौरे पर ‘उज्ज्वला योजना’ की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उस महिला के घर गए, जो “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” की 10…
टीम इंडिया ने केएल राहुल समेत 3 खिलाड़ियों को किया बाहर,
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का टॉस न्यूजीलैंड…
महाराष्ट्र में एक और झारखंड में दो चरणों में होगा चुनाव; 23 नवंबर को नतीजे
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होगा. झारखंड…