ePaper

वाईएमसी पब्लिक स्कूल द्वारा झंडातोलन एवं वार्षिक प्रोग्राम आयोजित किया गया

खगौल  वाईएमसी पब्लिक स्कूल द्वारा 75वीं गणतंत्र दिवस के अवसर स्कूल के डायरेक्टर रितेश कुमार द्वारा झंडातोलन किया गया एवं वार्षिक प्रोग्राम स्कूल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें काफ़ी संख्या में बच्चों ने अपनी कला प्रदर्शन किया। इस अवसर इस कार्यक्रम में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव जी मुख्य अतिथि व खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए और लोगों को 75वें गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। इस कार्यक्रम में गायक सुनील एवं नीलोफर शबनम ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर शमां बांध दिया। वहीं द ग्रेट मैजिशियन अजीत जी ने अपने मनमोहक जादू का प्रदर्शन कर इस कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया। इस मौके पर डायरेक्टर रितेश कुमार ने कहा की गार्जियन को परेशान होने की ज़रूरत नहीं है स्कूल में मुफ्त एडमिशन हो रहा है। सिर्फ हम फीस लेते किताब और स्कूल-ड्रेस कहीं से भी ले सकते हैं और सिर्फ मंथली फीस लिया जाता है। हमारे यहाँ किसी भी तरह का हिडेन चार्ज नहीं है और गरीब छात्रों के लिए विशेष सुविधा दिया गया है। इनका खगौल में तीन ब्राँच है। गार्जियन का बस भाड़ा बचाने के लिए तीन जगहों पर स्कूल खोला गया है। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक अनिल कुमार एवं रितेश कुमार, प्रधानाचार्या अश्विनी सिंह एवं अनन्या सागर, अमन कुमार, अंजलि मिस, खुशबू मिस, सोनाली मिस, निशा मिस, मीनाक्षी मैम, नसीम सर, मंटू सर, कृष्णा सर, रजनीकांत सर, कृष्णा सर, संदीप सर, मुस्कान मिस, सृष्टि मिस, ऋतु मिस व अन्य शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp