गरीबों को 5 डिसमिल जमीन देना सुनश्चित करे सरकार –रविंद्र यादव
मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,13जूलाई:आज करपी अंचल अधिकारी के समक्ष भाकपा माले ने रामापुर के गरीबों के जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता कामरेड मधेश्वर प्रसाद कर रहे थे। धरना में भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉ. मिथलेश यादव,अखिल भारतीय किसान महासभा जिला सचिव कॉमरेड राजेश्वरी यादव , भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य कॉ. सुएब आलम, सुनील जी,देवमंदिर जी प्रखंड कमिटी सदस्य कॉ. चंद्रशेखर पंडित, प्रखंड कमिटी युवा नेता अनिल कुमार और भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव उपस्थित थे। धरना को संबोधित करते हुए कॉमरेड रविंद्र यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार गरीब-भूमहिनो पर हमला किया जा रहा है। इसी तरह की घटना करपी के रामापुर में हुई है । रामापुर में वर्षो से गरीबों का जमीन पर कब्जा रहा है । ज्यादातर जमीन पर सरकार द्वारा गरीबों का पक्का मकान भी बना है । शेष कुछ जमीन परती है जिसपर गरीबों का कब्जा रहा है । अब कुछ दबंगों द्वारा गरीबों के जमीन पर कब्जा जमाने के लिए प्रशासन के सहयोग से कट्रक्शन का काम शुरू करने के लिए जमीन पर भूमि पूजन किया गया है, जो गलत है। विदित हो कि उक्त जमीन का किसी भी लोगों के नाम पर रसीद नहीं कटता है । यदि गरीबों का मामला होता तो प्रशासन गरीबों को जमीन से बेदखल कर देती । यह सब खास के लिए प्रशासन का सहयोग है । गरीबों पर बोलडोजर चलाने के लिए जिला प्रशासन तुरंत तैयार हो जाता है । लेकिन इनका बुलडोजर दबंगों पर नहीं चलता है । नेताओं ने मांग किया कि जिला प्रशासन रामापुर सहित जिला के सरकारी जमीन पर बसे गरीबों को पर्चा और पांच डिसमिल जमीन देना सुनिश्चित करें । बासगीत पर्चा और गरीबों के पांच डिसमिल का सवाल विधानसभा में भी गूंजेगा ।