ePaper

लोक सभा चुनाव को ले सड़क पर उतरी पुलिस, किया वाहन जांच

संवाददाता उचकागांव
लोक सभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस ने वाहन जांच शुरू किया है. पुलिस की टीम थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में गाड़ियों की जांच पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि लोक सभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के थावे–लाईन बजार सड़क पर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में सड़क से गुजर रहे गाड़ियों की  जांच पड़ताल किया गया. इसमें कर जीप बड़ी गाड़ियों के साथ–साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे लोगों की डिकी, बैग, झोला आदि का साघनता से जांच पड़ताल किया गया.वहीं लोक सभा चुनाव व लागू अदर्स आदर्श संहिता को लेकर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में अलग-अलग चेक पोस्ट बना कर एक- एक गाड़ियों की सघन जांच अभियान की तैयारी की गई है .थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के शत- प्रतिशत पालन तथा किसी भी तरह के सामान तथा पैसे की आवाजाही को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
Instagram
WhatsApp