कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:स्नातक के नामांकन में लगातार हो रहे व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी को दुरुस्त करने,बचे हुए सीट पर नामांकन का अधिकार महाविद्यालय को देने,सभी आवेदिक छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए सीट बढ़ोतरी करने सहित विभिन्न शैक्षणिक सवालों को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति चंद्रभानु प्रसाद सिंह से मिलकर स्मारपत्र सोंपा।इस दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि स्नातक नामांकन में के लिए पोर्टल पर मधुबनी,दरभंगा और समस्तीपुर का कॉलेज हॉटस्पॉट के दौरान आ रहा है लेकिन बेगूसराय कॉलेज का नहीं आ रहा है, यह विश्वविद्यालय प्रशासन का बेगूसराय के छात्रों के प्रति सौतेला व्यवहार है। इससे अविलंब दुरुस्त किया जाए और महाविद्यालय के प्राचार्य को बचे हुए नामांकन का अधिकार दिया जाए।जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हर साल इसी तरह की परिस्थित जानबूझकर जानबूझकर करता है और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विश्वविद्यालय खुद नोटिफिकेशन निकालता है और उस नोटिफिकेशन के हिसाब से कुछ नहीं होता है जिससे बच्चों को बिना वजह साइबर कैफे का चक्कर काटना पड़ता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रतिनिधि मंडल के दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार के अलावा जीडी कॉलेज सचिव किशन कुमार,अंकित माया,सनी कुमार इत्यादि थे।ज्ञात हो कि आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को बेगूसराय के लॉ कॉलेज का निरीक्षण करने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति चंद्रभानु प्रसाद सिंह आए थे जानकारी मिलने के बाद बेगूसराय के छात्रों की समस्याओं से अवगत कराने एआईएसएफ के प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने पहुंच गए।