बलिया( बेगूसराय)
बरौनी कटिहार रेलखंड के अंतर्गत लखमिनिया रेलवे स्टेशन पर सुबह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक 60 वर्षीय महिला की कई खंड में कट कर दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर पंचायत के तुलसी टोला वार्ड नंबर 1 ग्राम निवासी श्री राम पंडित की पत्नी 60 वर्षीय विमल देवी के रूप में की गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर बेगूसराय जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में देकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय जिला सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पुत्र जितेंद्र पंडित ने बताया कि उसकी मां विमल देवी घर से बता कर वह गंगा स्नान के लिए छट पर्व की तैयारी को लेकर मुंगेर गंगा घाट जाने के लिए निकली थी। इसी क्रम में लखमिनिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के सामने लाइन नंबर 3 पर से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस डाउन की चपेट में आकर कटकर दर्दनाक मौत हो गई । घटना स्थल पर देखने वालों के भीड़ जमा हो गई। मृतक महिला अपने साथ तीन और महिला को लेकर मुंगेर घाट गंगा स्नान के लिए सुबह-सुबह घर से निकली थी। लक्ष्मीनिया रेलवे स्टेशन से तिलरत जमालपुर डीएमयू सवारी गाड़ी को पकड़ कर सब्दलपुर तक जाने के लिए पहुंची थी । डीएमयू सवारी गाड़ी के आने से पहले ही दिल्ली से गुवाहाटी जा रही राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में रेलवे लाइन को पार करने के क्रम में आ गई। लेकिन घटना के बाद सभी तीनों महिला गांव वापस जाकर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक महिला के पुत्र ने मां के शव की पहचान होने की पुष्टि की है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। और रो-रोकर घर वालों का बुरा हाल है। छठ पर्व की तैयारी चल रही थी। घर में घटना के बाद मातम छाया हुआ है ।