ePaper

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला लालू -तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी के सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर समन जारी करने पर हुई सुनवाई,

पटना. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू यादव परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मनी लांड्रिंग जुड़े इस मामले में शनिवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई. ED द्वारा सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव,  उनके बेटे तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी करने पर कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रखा है. राउज़ ऐवन्यू कोर्ट समन जारी करने के मामले में 24 अगस्त को फैसला सुनाएगी. इसके पहले ED ने मामले में 6 अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर  लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है. लैंड फॉर जॉब मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 1000 पेज की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. इसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत 11 आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट दाखिल की गई है. अब इस मामले में आरोपियों को समन जारी करने पर कोर्ट में अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी. उस दिन अगर लालू परिवार के सदस्यों के खिलाफ समन जारी होता है तो यह एक बड़ा झटका होगा. खासकर तेजस्वी यादव के लिए यह बड़ा झटका होगा जिनका नाम इस मामले में शामिल करने के बाद ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. ईडी के अनुसार साल 2004 से 20009 तक रेल मंत्री के रूप में लालू यादव के कार्यकाल के दौरान एमपी के जबलपुर में रेलवे के पश्चिम-मध्य जोन में ग्रुप-डी में बहाली से जुड़ा है. आरोप है कि रेलवे में भर्ती होने वाले लोगों ने नौकरी के बदले आरजेडी सुप्रीमो के परिवार के सदस्यों और सहयोगियों को उपहार स्वरूप जमीन दी थी. इस मामले में ईडी सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ही जांच कर रही है. सीबीआई के एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि 2004-2009 तक जब लालू, यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे, तब उन्होंने मंत्री रहते हुए रेलवे के ग्रुप डी में जमीन लेकर नौकरियां दी थीं.ऐसे में अब 24 अगस्त का दिन लालू परिवार के लिए बेहद अहम होगा. उस दिन कोर्ट इस मामले में समन को लेकर अहम फैसला सुनाएगी. अगर तेजस्वी यादव को समन जारी होता है तो यह उनके लिए बड़ा झटका होगा. पहले ही इस मामले में केंद्रीय जाँच एजेंसियों की अलग अलग जाँच में कोर्ट से लालू परिवार के सदस्यों सहित एनी आरोपियों ने जमानत ले रखा है.

Instagram
WhatsApp