पटना, 03 जुलाई 2024
जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं व्यावसायिक-उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक श्री ललन सर्राफ ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार श्री कलाधर मंडल के समर्थन में आज विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ महिला जदयू की पूर्व अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती कंचन गुप्ता, जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, वरीय नेता श्री मूलचंद गोलछा, श्री शिवप्रकाश गाड़ोदिया, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री गणेश कानू, श्री नगीना चैरसिया, श्री ओमप्रकाश मोदी उर्फ उमा मोदी, श्री हिमांशु भगत, श्री निरंजन पोद्दार, श्री अशोक चैधरी, श्री रविप्रकाश सुल्तानिया, श्री रवि महावर, श्री कुन्दन कुमार बंटीजी, श्री क्रांति चैरसिया, श्री मनोज मोदी, श्री बिरेन्द्र कुमार राय, श्री विधानचंद्र भगत, श्री रणवीर कुमार, श्री ओमप्रकाश पोद्दार, श्री आनंद साहू, श्री हिमांशु कुमार, श्री सुशील चैरसिया, श्री मुकेश कुमार, श्री योगेन्द्र गुप्ता, श्री कृष्णा गुप्ता, श्री विपिन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
अपने चुनाव-अभियान के दौरान श्री ललन सर्राफ भवानीपुर में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इससे पूर्व वे भवानीपुर में ही स्वर्गीय गोपाल यादुका के परिजनों से जाकर मिले। इसके साथ ही श्री सर्राफ ने बरौली बाजार, टिकापट्टी और रुपौली बाजार में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया और वैश्य समाज की विभिन्न बैठकों में शामिल हुए।
अभियान के दौरान अपने संबोधन में श्री ललन सर्राफ ने कहा कि रुपौली विधानसभा की महान जनता ने हमेशा सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत किया है और इस बार भी यहाँ की जनता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की करिश्माई जोड़ी के पक्ष में अपना मत देकर इस धारा को आगे बढाएंगे।
श्री ललन सर्राफ ने आगे कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में भी रुपौली में एनडीए को बढ़त मिली थी। रुपौली उपचुनाव में वो बढ़त और बढ़ेगी और यहाँ से एनडीए उम्मीदवार श्री कलाधर मंडल की जीत रिकाॅर्ड मतों से होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हर बूथ पर पूरी मुस्तैदी से रहें और अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयत्न करें।