ePaper

राहुल गांधी आ रहे हैं बिहार, पटना में इस दिन होगा बड़ा कार्यक्रम,

कांग्रेस ने बिहार को लेकर बड़ी तैयारी करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को बिहार दौरे पर आएंगे. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में शमिल होंगे.बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले राहुल गाँधी लगातार राज्य पर फोकस किए हैं. उनका इस वर्ष का यह तीसरा बिहार दौरा है. इसके पहले वे 18 जनवरी और 5 फरवरी को बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस वर्ष के चार महीनों में वे तीसरी बार बिहार आ रहे हैं और खासकर संविधान से जुड़े विषयों पर दलितों, पिछड़ों को एकजुट करने की बड़ी पहल कर रहे हैं. कांग्रेस का हालिया दावा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान को कमजोर कर रही है. ऐसे में इसी को केंद्रित कर राहुल गांधी बिहार में कार्यक्रम कर रहे हैं. राहुल गांधी का यह दौरा राज्य में हुए संगठन बदलाव के बाद हो रहा है. कांग्रेस ने हाल के दिनों में बिहार को लेकर दो बड़े बदलाव किए. कृष्णा अल्लावारू को बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. वहीं अखिलेश सिंह को चुनावी वर्ष में अध्यक्ष पद से हटाकर राजेश कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की कमान दी गई  है. इतना ही नहीं पार्टी ने  अब जिलाध्यक्षों की नई टीम तैयार करने के लिए स्क्रूटनी कमिटी बनाई है. वहीं दो दिन पहले ही दिल्ली में बिहार के नेताओं के साथ भी राहुल गांधी ने बैठक की थी. इसमें उन्होंने पार्टी नेताओं को विशेष निर्देश दिया था कि पार्टी में पिछड़ी और अतिपिछड़ा जाति के नेताओं को महत्वपूर्ण पद और जिम्मेदारी दी जाए. जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार पहली बार बिहार में कांग्रेस के लिए बड़ी यात्रा पर हैं. पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के तहत वे बिहार के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बिहार में व्याप्त बेरोजगारी और पलायन की चिंताओं को उजागर करना है. इसे बिहार में नीतीश सरकार की सबसे बड़ी नाकामयाबी के तौर पर दर्शा कर कन्हैया कुमार एनडीए पर हमलावर हैं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी की बिहार को लेकर बनाई गई खास रणनीति का हिस्सा ही कन्हैया की पदयात्रा है जिससे युवाओं के बीच पार्टी की पैठ बढ़ाना मकसद है.

Instagram
WhatsApp