ePaper

राहत संस्था एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम

किशनगंज 28 जून (आफताब आलम)
किशनगंज की प्रसिद्ध राहत संस्था के कार्यालय कजलामनी में राहत संस्था और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कटिहार और किशनगंज के कर्मियों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री पंकज झा अधिवक्ता एवम साधन सेवी ने बाल तस्करी व बाल विवाह को रोकने और मुक्त कराने के मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर राहत संस्था किशनगंज की सचिव डॉक्टर फरजाना बेगम, अरुण कुमार झा, मोहम्मद शाहनवाज, हरे कृष्णा एवम अभिषेक वगैरह उपस्थित थे। जहां सभी ने जागरूकता के लिए इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम को आवश्यक बताया। इस अवसर पर डॉक्टर फरजाना बेगम सचिव राहत संस्था ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा बाल तस्करी एवम बाल विवाह को रोकने के लिए अभी भी समाज में बहुत ज्यादा जागरूकता लाने की आवश्यकता है। जागरूकता के लिए क्या क्या करें और क्या ना करें पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी प्रकाश डाला एवम महिलाओं को प्रोत्साहित किया और बाल तस्करी एवम बाल विवाह रोकने में सहयोग करने की बात कही।
Instagram
WhatsApp