उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। महासचिव श्री दत्ता ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में इच्छित सफलता प्राप्त करने हेतु इन खिलाड़ियों को स्थानीय शतरंज प्रशिक्षण केंद्र चेस क्रॉप्स के सीईओ तथा अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक श्री कर्मकार के द्वारा सम्यक प्रशिक्षण प्रदान करवाकर उन्हें समृद्ध किया गया।जिला शतरंज संघ परिवार के डाक्टर इच्छित भारत, सुशांत गोप, ए कविता जूलियाना, धनंजय जायसवाल, शिफा सैयद हफिज, रिंकी झा, बासुकी नाथ गुप्ता, आयेशा खातून, विशाल जैन, एजाज सोहेल, निशान सिंह, सुजीत कुमार, सुरोजित दास, सुरेश जैन, पूर्ण कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, डॉक्टर (प्रोफेसर) लिपि मोदी, सुनीता अग्रवाल, आरती दत्ता,रचना कुमारी, बापी चंद्र बणिक सहित दर्जनों अन्य लोगों ने इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में अपने खिलाड़ियों की सफलता हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की है ।
किशनगंज 23 जून (आफताब आलम)
सोमवार से खेल भवन, गांधी मैदान, लखीसराय में 5-दिवसीय बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता : 2024 प्रारंभ है, जो 28 जून को संपन्न होगा। राज्य-स्तर के इस शीर्ष शतरंज प्रतियोगिता में पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, छपरा, दरभंगा सहित अपने प्रदेश के सभी 38 जिलों से जिला-स्तर पर चयनित शीर्ष खिलाड़ीगण राष्ट्रीय-स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा करने उतर रहे हैं। इसमें स्थानीय जिला शतरंज संघ ने भी जिला-स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता करवाकर इसके चैंपियन खिलाड़ी रोहन कुमार एवं दिव्यांशु कुमार सिंह को शामिल किया गया है। संघ के वरीय उपाध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने अपने जिले के इस दो-सदस्यीय टीम को रविवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।