ePaper

राज्यसभा सांसद प्रो० राकेश सिन्हा ने पुस्तकालय की रखी आधारशिला

बेगूसराय  । बलिया प्रखंड अंतर्गत शादीपुर गांव में भाजपा के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष तथा वर्तमान जिला भाजपा प्रवक्ता स्मृतिशेष श्री ललन सिंह की स्मृति में माननीय राज्यसभा सांसद प्रो० राकेश सिन्हा ने पुस्तकालय निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे बीच एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता ललन जी नहीं है लेकिन उनकी याद में निर्मित यह पुस्तकालय भवन और उसमें रखीं पुस्तकें आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगी।यह पुस्तकालय लोगों के मन में उन्हें जिंदा रखेगा। उन्होंने ललन सिंह के व्यक्तित्व को भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय बताया तथा पुस्तकालय हमारे अगले पीढ़ियों के लिए प्रेरणा होगी। युवा साथी के भविष्य को बेहतर, सुगम तथा सफलताओं का एक बड़ा माध्यम बनेगा। हमारे पूर्वजों के उज्ज्वल कृतित्वों को भी इस पुस्तकालय में रखा जाएगा जिससे हमारा भविष्य इन चीजों से अवगत हो सके की हमारा अतीत कितना समृद्धशाली तथा गौरवशाली था। उन स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने में यह पुस्तकालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस मौके पर ललन जी के बड़े भाई सुधांशु जी ,जिला मंत्री राकेश रौशन मुन्ना जी,मंडल अध्यक्ष धवेंद्र झा ,जितेंद्र सिंह ,जितेन्द़ साहू , राजेश अंबष्ठ , जिला प्रवक्ता राजा मुखिया ,मनटुन मिश्रा ,रंजन चौधरी ,रणधीर रजक ,अनुसूचित जाती मंडल अध्यक्ष सह सरपंच चौकी ,रामकुमार चौधरी ,अशोक सिंह ,अमित क़ुमार ,अनिल सिंह ,अमर राय ,रवींद्र राय , आदि मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp