ePaper

राजरानी ट्रैक्टर के डाला से टकराया कोई हताहत नहीं एक घंटा रेल सेवा बाधित।

 बलिया( बेगूसराय) बीके गुलशन।
 बरौनी कटिहार रेलखंड के अंतर्गत लखमीनिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म का चल रहे निर्माण कार्य को लेकर राजरानी  सुपर फास्ट एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफार्म पर  ट्रैक्टर से टकराई। जिस कारण यातायात लग भग एक घंटा बाधित हो गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से सहरसा जा रही डाउन राजधानी 12 5 68 ट्रेन बेगूसराय से खगड़िया की ओर जाने के क्रम में लखमीनिया रेलवे स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से सुपरफास्ट राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3:51 पर लखमीनिया स्टेशन से थ्रू खगड़िया के लिए गुजर रही थी। इसी क्रम में लखमिनिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर से मिट्टी उतारने के बाद ट्रैक्टर के डाला को पीछे करने के क्रम में ही इंजन से ट्रैक्टर का डाला टकरा गया और कुछ दूरी आगे जाकर प्लेटफार्म नंबर दो पर ही ट्रेन रोकी गई । ट्रेन का ट्रैक्टर के डाला से टक्कर होने के बाद अचानक से लाल झंडा दिखाकर रोका गया। इंजन के आगे के हिस्सा को आंशिक रूप से छती हुआ है। जबकि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बावजूद इसके एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। घटना के बाद लगभग एक घंटा 10 मिनट तक राजरानी एक्सप्रेस लखमीनिया रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही। जिससे रेलवे विभाग में खलबली मची रही  और डाउनलाइन पर रेल सेवा भी एक घंटा 10 मिनट तक बाधित रहा । रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एस एममीना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया के राजरानी थ्रू खगड़िया के लिए जा रही थी। लेकिन इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है 1 घंटे के बाद  पुनःरेल सेवा बहाल कर दी गई है।
Instagram
WhatsApp