ePaper

राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली के लिए हुए रवाना, सीएम नीतीश पर बोला हमला.

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरु हो गया है। वहीं दूसरी ओर आज राजद सुप्रीमो लालू यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी अनुसार लालू यादव मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं। वहीं पटना एयरपोर्ट से रवाना होते समय लालू यादव ने सीएम नीतीश और बिहार सरकार पर जोरदार हमला कर रहा है। उन्होंने आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार की डबल इंजन सरकार को घेरा है।  दरअसल, लालू यादव उम्र संबंधित बीमारियों से जुझ रहे हैं। लालू यादव आज मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। बता दें कि, बिहार में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमला वर है। तेजस्वी यादव जहां क्राइम बुलिटेन जारी कर बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं विपक्ष के नेता इसे महाजंगलराज बता रहे हैं। ज्ञात को कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद देश की सियासत औऱ गरमा गई है।

Instagram
WhatsApp