ePaper

राजद नेता तेजस्वी यादव ने वाल्मीकिनगर लोक सभा सीट के लिए दीपक यादव के लिए वोट मांगा

एस हैदर
बगहा दो के नराईपुर चीनी मिल मैदान में इंडिया गठबंधन के बैनर तले मिलन समारोह में राजद नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बाल्मीकि नगर लोक सभा सीट के लिए जनता से दीपक यादव के लिए वोट रविवार को मांगा । वही काफी संख्या में लोग और कार्यकर्ता मौजूद थे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने दीपक यादव को 10 रुपये की सदस्यता शुल्क देकर राजद में सदस्यता दिलाई । इसके साथ ही राजद की तरफ से बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए दीपक यादव को चुना गया। जिसके लिए तेजस्वी यादव और गठबंधन के नेताओं ने दीपक यादव को जीतने के लिए जनता से अपील की। इस सम्मेलन का नाम मिलन समारोह रखा गया। जिसमें दीपक यादव ने अपने  भाषणों में कहा कि  जानता कि हर मांग को पूरा करने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी,  साथ ही बगहा को राजस्व जिला बनाने की मंच से ही मांग तेजस्वी यादव से की। वही तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार 2025 में बनती है, तो मैं बगहा को राजस्व जिला का दर्जा दिलाने के काम करूंगा। इसके बाद जनता में लोगों ने जोरदार ताली बजाकर उनका स्वागत किया । इसके याद साथ ही तेजस्वी यादव ने एनडीए गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी पुराने बयानों को लेकर कटाक्ष किया। साथी मोदी पर भी हमला करते हुए उन्होंने कहां की अगर लालू प्रसाद नहीं डरे तो उनका लड़का कैसे डरेगा । चाहे कितनी भी ईडी, सीबीआई लगा दो मैं डरने वाला नहीं। मैं जनता की हित के लिए काम करूंगा और युवाओं को रोजगार दिलाऊंगा । वही इस मंच पर वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि मोदी ने 5 किलो चावल के लिए लोगों को लाइन में लगा दिया तब भी हमारे जनता का विकास नहीं हो पाया और निषाद समाज के लिए आगे बढ़ाने के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार दीपक यादव को वोट देने की बात कही। इसके साथ ही मंच पर अब्दुल बारी सिद्दीकी , एमएलसी सौरभ कुमार ,माले नेता वीरेंद्र गुप्ता के साथ अन्य कई नेता मंच पर उपस्थित थे। तेजस्वी यादव को फूल के माला और शाल उड़ाकर दीपक यादव द्वारा सम्मानित किया गया। वही मिलन समारोह में काफी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई दीपक यादव ने आरजेडी ज्वाइन कर बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बने और बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट के लिए जनता से वोट मांगा।
Instagram
WhatsApp