पटना प्रोडक्शन मैनेजर हसामु शेख उर्फ़ सोनु ने बताया की यशी फिल्म्स की निर्माणाधीन भोजपुरी फ़िल्म “सास सरकार बहु चौकीदार” का शुटिंग जौनपुर में चल रही है। यह फ़िल्म सास-बहू के रिश्ते की खट्टी-मीठी यादों से सजी है और फ़िल्म की कहानी काफ़ी दिलचस्प है। इस फ़िल्म में हिंदी के कई कलाकार अभिनय कर रहें हैं। इस फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा, लेखक अरबिन्द तिवारी, अभिनेता जय यादव, अभिनेत्री यामिनी सिंह, उपासना सिंग, निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी जी, विवेक सिंह, अनिल कुमार सिंह, लाल सिंह, राम सुजान, बिनोद मिश्रा, देव मिश्रा, मनोज टाइगर, संगीत साजन मिश्रा, कैमरामैन माही एसोसिएट निर्देशक सुरेश सिंह, जौनपुर लाइन निर्माता सिद्धार्थ मिश्रा और प्रोडक्शन मैनेजर हसामु शेख उर्फ़ सोनु आदि लोग इस फ़िल्म के निर्माण में शामिल हैँ।
