ePaper

मोदी सरकार ने बिहार को दिया बड़ा तोहफा, 5 नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने को मिली मंजूरी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीट केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसे लेकर घोषणा की है. राज्य को मिले इस तोहफे के तहत बिहार में 5 नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने को मंजूरी मिली है.  केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इसकी घोषणा की.  केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के सारण, दरभंगा, रोहतास, राजगीर, पुर्णिया में हमारे मंत्रालय MSME के द्वारा पांच नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी गई है. मांझी ने बिहार के लिए इसे बड़ी सौगात बताते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार और डबल इंजन का विकास. बदलता बिहार, सपना साकार. वहीं मांझी की इस घोषणा के बाद बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का आभार जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की कि राज्य में 5 नए टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने को मंजूरी मिली है. नीतीश मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट से मांझी का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि उद्योग विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करने के लिए आपका हृदय से आभार. केंद्रीय मंत्री मांझी ने नीतीश मिश्रा के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा ‘पुत्र समान बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा जी उक्त 5 एक्सटेंशन सेंटर के अलावे आपके द्वारा 5 अन्य जिलों में एक्सटेंशन सेंटर खोलने की मांग की गई है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा. दरअसल, टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर बिहार के राजगीर, रोहतास, पूर्णिया, दरभंगा और सारण जिले में खुलेंगे. वहीं जमशेदपुर के आईडीटीआर के माध्यम से इन सभी सेंटरों को संचालित किया जाएगा.

Instagram
WhatsApp