ePaper

मेरे सरकार में बेरोजगारी दूर होगा:तेजस्वी यादव

बेगूसराय : इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के नामांकन के अवसर पर आईटीआई मैदान में एक विशाल जनसभा आयोजित किया गया। इस जनसभा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव एवं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी शामिल हुए।इस दौरान तेजस्वी यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा है कि भारत को अंग्रेजों से आजादी 1947 में ही मिल गई थी। लेकिन असली आजादी नहीं मिली है।
  इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बहनों को एक-एक लाख रुपया देंगे। उन्होने कहा कि बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह सिर्फ हिंदू-मुसलमान और मंदिर-मस्जिद करते हैं। इसके लिए बेगूसराय से अवधेश राय को जीतना जरूरी है। अवधेश राय जीत गए तो बड़ा बदलाव होगा। हम बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे। बेगूसराय के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह कभी भी रोजी, रोजगार, किसान, मजदूर, शिक्षा, गरीबी और निवश की चर्चा नहीं करते हैं। क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ है ही नहीं।
गिरिराज सिंह के पास कोई उपलब्धि नहीं है, वह सिर्फ नफरत पैदा करके वोट लेना चाहते हैं। समाज में जहर बांटने का काम कर रहे हैं यह काम उन्हें बंद करना चाहिए। हम सभी जाति-धर्म का सम्मान करते हैं। अनेकता में एकता ही हमारी ताकत है। उनकी गारंटी चीनी माल वाली है, हम अग्निवीर स्कीम भी खत्म करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब हम गठबंधन में आए तो नौकरी की चर्चा किया। इस पर चाचा ने कहा था की पैसा कहां से लाओगे, हमने मैनेजमेंट किया और 5 लाख लोगों को नौकरी दी। आरक्षण बढ़ाया, टूरिज्म पॉलिसी को बढ़ाया,साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी बनाया। अगर अगर चाचा नहीं पलटते तो 10 लाख को नौकरी देते,हमारे जाते ही सब कुछ बदल गया।
इस जनसभा में  के प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद मनोज झा, सीपीआई  के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राजद के विधान पार्षद अब्दुल बारी सिद्दीकी जिला अध्यक्ष मोहित यादव ए.आई.एस.एफ. के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,बलिया नगर परिषद के अध्यक्ष मो.जमाल उद्दीन राइन,आदि मौजूद थे.
Instagram
WhatsApp