ePaper

मेदांता ग्रुप बिहार में कैंसर रोगियों को अत्याधुनिक इलाज देने को कटिबद्ध: डाॅ. त्रेहन

पटना, मेदांता ग्रुप के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक डाॅ. नरेश त्रेहन ने कहा है कि हम बिहार के कैंसर रोगियों को देश-दुनिया में उपलब्ध अत्याधुनिक इलाज और सुविधाएं देने को कटिबद्ध हैं। हमारी सोच यह है कि यहां के लोगों को देश के अन्य शहरों में इलाज के लिए न जाना पड़े। इससे इन्हें कम आर्थिक बोझ का वहन करना पड़ेगा। इस बार अंडाशय के कैंसर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें इसके इलाज के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया जायेगा। इस मौके पर हम बिहार की महिलाओं को कुछ सलाह देना चाहेंगे कि जब भी उन्हें पेट में सूजन लगे तथा यह सूजन लगातार रहे, पेट का आकार बढ़ने लगे तथा भूख में कमी आए तो उन्हें तुरंत विशेषज्ञ डाॅक्टर से सलाह लेनी चाहिए। विशेषज्ञ बताते हैं कि ये लक्षण अंडाशय के कैंसर के हो सकते हैं तथा इसमें पेट में गांठ भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस कैंसर के पकड़ में आ जाने से यह ठीक हो सकता है। इसका इलाज सर्जरी, कीमोथेरेपी तथा न्यूक्लियर मेडिसीन से किया जाता है। डाॅ. त्रेहन आज शानिवार 16 नवम्बर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित मेदांता कैंसर कांग्रेस, चैप्टर 2 स्त्रीरोग आॅन्कोलाॅजी अंडाशय कैंसर विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने कांग्रेस में आए सभी फैकल्टी तथा भाग लेनेवालों को बधाई दी और कहा कि आप कैंसर रोगियों को बेहतर से बेहतर इलाज देने के उपाय पर मंथन करें। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस की आयोजन सचिव और स्त्रीरोग तथा स्त्रीरोग आॅन्कोलाॅजी मेदांता, पटना की एसोसिएट डायरेक्टर डाॅ. श्वेता राय ने कहा कि अंडाशय का कैंसर अनुवांशिक भी होता है। यह कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन यह सामान्य लोगों में होने वाले कैंसर से जल्दी होता है। उन्होंने कहा कि ठीक होने के बाद भी रोगी को लगातार फोलोअप में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीच्यूट, गुड़गांव की डाॅ. रमा जोशी मुख्य अतिथि थीं जबकि ज्योतिपुंज हाॅस्पिटल और जन चिकित्सा हाॅस्पिटल, पटना की डाॅ. अनिता सिंह सम्मानित अतिथि थीं। इसके अलावा टाटा मेडिकल सेंटर, कोलकाता के विभागाध्यक्ष, ग्यानीआन्को विभाग के डाॅ. जयदीप भौमिक तथा पटना आॅब्स्टेट्रिक एंड ग्यानकोलाॅजी सोसाइटी की सचिव डाॅ़. अमिता सिंहा मौजूद थीं। फैकल्टी के रूप में डाॅ़. रमा जोशी, महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर, वाराणसी की डाॅ. विशाखा अनु, नागपुर की डाॅ. तनुश्री जैन, मैक्स सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, द्वारका, नयी दिल्ली की डाॅ. सरिता कुमारी, धर्मशिला नारायणा, नयी दिल्ली की डाॅ. रश्मि रेखा बोरा, किंग जाज्र्स मेडिकल काॅलेज, लखनऊ की डाॅ. निशा सिंह तथा अमृता इंस्टीच्यूट, फरीदाबाद के डाॅ. नेहा कुमार उपस्थित थे। इस मौके पर जयप्रभा मेदांता हाॅस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. रवि शंकर सिंह ने कहा कि इस कांग्रेस में डाॅक्टरों ने अपने-अपने अनुभव भाग लेने वाले डाॅक्टरों के साथ साझा किये। इस कांग्रेस में करीब 500 स्वास्थ्य पेशेवरों ने भाग लिया। देश के ख्याति प्राप्त डाॅक्टरों ने अंडाषय के कैंसर पर विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया। इस कांग्रेस में कुल 18 साइंटिफिक प्रोग्राम हुए जिसमें डाॅक्टरों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। इस मौके पर कांग्रेस के आयोजन अध्यक्ष, रेडिएशन आॅन्कोलाॅजी, मेदांता, पटना के डायरेक्टर डाॅ. राजीव रंजन प्रसाद, डाॅ. अमरेन्द्र अमर, डाॅ. अमित कुमार, डाॅ. अम्लान गुप्ता, डाॅ. अरुणव कुमार, डाॅ. निशांत गौरव, डाॅ. रंजन कुमार, डाॅ. साकेत वल्लभ, डाॅ. संतोष कुमार और डाॅ. संदीप कुमार मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp