किशनगंजः ईस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व ने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, किशनगंज के साथ गुणगान समारोह का आयोजन किया। समारोह में मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक श्री आनंद कुमार जायसवाल एवं ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक श्री रहमान ने जेईई मेन एव जेईई एडवांस्ड 2024 के टॉपर्स को सम्मानित किया। सम्मानित टॉपर्स में अबुबाकर थे, जिन्होंने जेईई मेन 2024 सेशन 1 में बिहार स्टेट रैंक 1 (ऑल इंडिया रैंक 215) तथा जेईई एडवांस्ड 2024 में ऑल इंडिया रैंक 168 प्राप्त किया है। दूसरे टॉपर उमर थे, जिन्होंने जेईई एडवांस्ड 2024 में ऑल इंडिया रैंक 1378 प्राप्त किया है। गुणगान समारोह में काफी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक तथा शहर के कई गणमान्य शिक्षक एवं अतिथिगण सम्मिलित हुए।
समारोह में श्री जायसवाल एवं श्री रहमान ने साथ मिलकर सीमांचल छेत्र के विद्यार्थियों के लिए नर्चर क्लास रूम प्रोग्राम की घोषणा भी की। नर्चर क्लास रूम प्रोग्राम ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, किशनगंज में चलेगा। इस प्रोग्राम में कक्षा 6ठवीं के 30 विद्यार्थियों का एंट्रेंस टेस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर चयन करके एक स्पेशल बैच बनाया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को जेईई (मेन एव एडवारड), नीट तथा ओलपियाड प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी करवाई जाएगी। इस प्रोग्राम का उद्देश्य सीमांचल छेत्र के विद्यार्थियों को जेईई (मेन एवं एडवांस्ड), नीट तथा ओलंपियाड प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप रैंक दिलाना है।
मेंटर्स एडुसर्व