ePaper

मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में स्थानीय जनता बदलाव चाहती है:-सबीना खातून

(अल्पसंख्यक समाज की पढ़ाई कर रही लड़कियों को सरकारी सुविधा अब तक नहीं मिला)

(मुजफ्फरपुर)14/05/2024

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के अमरख इलाकों में इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून के द्वारा दौरा किया गया तथा बुजुर्ग महिलाओं एवं महिलाओं से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना तथा वोट देने की अपील की गई।
उम्मीदवार सबीना खातून ने कहा कि इस इलाकों के महिलाओं को वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास सहित सांसद निधि से जो विकास होता है बिल्कुल भी नहीं किया गया स्थानीय लोग मौजूदा संसद से काफी नाराज हैं। युवा, छात्र, किसान सभी परेशान हैं, स्थानीय जनता विकल्प की तलाश में है क्योंकि मौजूदा सांसद ने सभी समुदाय को ठगने का काम किया है। स्थानीय सांसद ने कोई भी विकास कार्य या जनहित के मामले के क्षेत्र में कोई भी कम नहीं उठाया है इसलिए स्थानीय जनता बदलाव चाह रही है। अमरख इलाकों में स्थानीय बुजुर्ग एवं युवाओं को जो सम्मान मिलना चाहिए था नहीं मिला अगर यहां की जनता हमें मौका देती है तो मैं सांसद बनकर सभी लोगों की सेवा करूंगी। विकास कार्य तथा हर जरूरत को पूरा किया जाएगा जो विकास क्षेत्र में आएगा। संसदीय 5 साल के लिए होता है और इन 5 साल में मैं सभी योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसके लिए सभी कल्याणकारी कार्य उठाए जाएंगे। संसदीय क्षेत्र में भेदभाव जातिवाद तथा कई तरह की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं क्योंकि मौजूदा सांसद ने जनहित में कोई कार्य ही नहीं किया।मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में सभी क्षेत्र में विकास करने की आवश्यकता है हर घर नल के द्वारा जल पहुंचे और भ्रष्टाचार का अंत हो इस मामले पर काम किया जाएगा। शिक्षा,स्वास्थ्य, किसान, बेरोजगारी और छात्र एवं युवा के लिए अच्छे कदम उठाए जाएंगे। प्रचार प्रसार के दौरान उम्मीदवार सबीना खातून के द्वारा चैनपुर इलाके में अल्पसंख्यक लोगों के बीच में जाकर समर्थन मांगा तथा कई लोगों ने विकल्प के रूप में सबीना खातून को अपना समर्थन दिया। खासकर अल्पसंख्यक महिलाओं का रुझान तथा समर्थन सबीना खातून को दिन प्रतिदिन मिलने जा रहा है क्योंकि स्थानीय जनता को विकल्प की जरूरत है।सबीना खातून के द्वारा प्रचार के दौरान शाइस्ता परवीन, रौनक खातून, अंगूरी खातून, रशीदा बेगम, तबस्सुम जहां, हिना अंसारी, पूजा श्रीवास्तव, कल्पना राम, ज्योति शर्मा, संगीता राय, प्रिया शर्मा, अनु गुप्ता इत्यादि समर्थन के दौरान मौजूद थी।

Instagram
WhatsApp