(असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भाजपा की B टीम है, मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी देना गलत)
(मुजफ्फरपुर)30/04/2024
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून ने कहा कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से मैं हर हाल में चुनाव लडूंगी।कांग्रेस से अजय निषाद हो या भाजपा के डॉक्टर राजभूषण चौधरी हो, या असदुद्दीन ओवैसी का प्रत्याशी यह लोग अवसरवादी प्रत्याशी हैं। स्थानीय जनता सब जानती है। कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद पर आरोप लगाते हुए सबीना खातून ने कहा कि यह वही अजय निषाद है जिसने कोरोना कॉल में मुसलमान को कोरोना फैलाने वाला एजेंट, मस्जिद को तोड़ने जैसी साजिश तथा मुसलमान को आतंकवादी कहा था ऐसे लोगों को मुजफ्फरपुर की जनता जमानत जब्त कर कर बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगा। भाजपा का प्रत्याशी डॉक्टर राज भूषण चौधरी वर्ष 2019 में लाखों वोट से हार चुका है और हारने के बाद क्षेत्र में ऐसा प्रत्याशी कभी दिख ही नहीं ना समाज सेवा किया। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने मुजफ्फरपुर में चुनाव लड़ने का फैसला किया है उनके फैसले से हमें कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि मैं स्थानीय प्रत्याशी हूं और जनता के बीच में रहने का काम किया है। हमारे कैडर वोट और इंडियन नेशनल लीग के समर्थक स्थानीय स्तर पर कई सालों से काम कर रहे हैं और हम लोगों का जो मेहनत है वह बेकार नहीं जाएगा। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता हमें इस बार जरूर मौका देगी क्योंकि यहां की जनता ने भाजप और कांग्रेस को कई बार मौका दिया,लेकिन जनता का विकास और जनता के सुख-दुख में ऐसे जीते हुए प्रतिनिधि कभी दिखे ही नहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मुजफ्फरपुर में कभी भी कोई भी समस्या को लेकर जनता के साथ नहीं रही और इन लोगों के पास ऐसे मुद्दे भी नहीं है जो जनता को पसंद आए। मैं मुस्लिम समाज की बेटी हूं मैं मुजफ्फरपुर की बेटी हूं और हमने यहां की जनता से आशीर्वाद मांगा है हमें आशीर्वाद जरूर मिलेगा।कांग्रेस पार्टी ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ मजाक किया है कांग्रेस ने यहां एक ऐसे प्रत्याशी दिए हैं जो घमंड एवं नशे में चूर होता है स्थानीय जनता ना तो कांग्रेस एवं भाजपा और ना तो ओवैसी को आशीर्वाद देने जा रही है अब मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में एक ही विकल्प इंडियन नेशनल लीग है तथा केरल में लेफ्ट फ्रंट के साथ सरकार में हम लोग शामिल हैं लेकिन लोकतंत्र की व्यवस्था में हमारी पार्टी विश्वास करती है और राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमें मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी घोषित किया है। कई महीनो से मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में हमने लोगों से मिलना शुरू किया है और यहां की जनता हमारे साथ है। कोरोना कॉल में हमने स्थानीय जनता के सुख-दुख में रहने का काम किया और जन सेवा में लगी रही। भाजपा कांग्रेस और अब ओवैसी की पार्टी जनता से किस हैसियत से बीच में आई है इसका जवाब इन अवसरवादी लोगों को देना होगा।