ePaper

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से सबीना खातून तथा समस्तीपुर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से मनोज राम के उम्मीदवारी की चर्चा।

(पटना)21/04/2024

इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान के आदेश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुजम्मिल हुसैन ने कहा कि बिहार में पार्टी के उम्मीदवार कुछ सीटों पर उतारा जा सकता है, इस दरमियान मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से सबीना खातून तथा समस्तीपुर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से मनोज राम के नाम की चर्चा हो रही है। बिहार प्रदेश कमेटी ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से समाज सेवी सवीना खातून तथा समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से मनोज राम के उम्मीदवारी पर विचार किया है। इंडियन नेशनल लीग के मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष‌ मोहम्मद साद ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व में राष्ट्रीय कोर कमेटी को मुजफ्फरपुर जिला से सबीना खातून को उम्मीदवारी देने का प्रस्ताव दिया है क्योंकि सबीना खातून मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में समाज सेवा के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में रहने का काम किया है।इधर-इंडियन नेशनल लीग समस्तीपुर जिला के अध्यक्ष धर्मेंद्र पासवान ने कहा कि हम लोग समस्तीपुर लोकसभा सुरक्षित सीट से अनुभवी उम्मीदवार की खोज में है तथा जिला के पूसा प्रखंड के मोरसंड पंचायत के मनोज राम को समस्तीपुर लोकसभा से प्रत्याशी बनाने का विचार विमर्श किया गया है तथा अंतिम रूप प्रदेश कमेटी तथा राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला करेगा। हम लोगों ने जिला कमेटी की ओर से प्रदेश नेतृत्व तथा राष्ट्रीय नेतृत्व को मनोज राम के नाम पर प्रस्ताव करके भेजा है एक-दो दिनों में राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर से अनुशंसा मिलने की उम्मीद है। इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद सुलेमान के अनुसार एवं राष्ट्रीय महासचिव मुजम्मिल हुसैन को प्रस्ताव भेजा गया है कल तक राष्ट्रीय नेतृत्व से आदेश आ जाएगा इसके बाद हम लोग जिला स्तर पर रणनीति बनाकर उम्मीदवारी पर अंतिम घोषणा करेंगे।इंडियन नेशनल लीग बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद मंजूर अहमद ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान एवं राष्ट्रीय महासचिव मुजम्मिल हुसैन से विचार विमर्श कर आगे का रणनीति तय किया जाएगा जो जनहित एवं बिहारहित में होगा।

Instagram
WhatsApp