ePaper

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जुटे हैं- उमेश सिंह कुशवाहा

23 अप्रैल 2024

बिहार जद(यू0) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा मंगलवार को उजियारपुर लोकसभा के एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार श्री नित्यानंद राय के नामांकन समारोह तथा पूर्णिया लोकसभा के एनडीए समर्थित जद(यू0) उम्मीदवार श्री संतोष कुमार कुशवाहा के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में शामिल हुए। दोनों कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने स्थानीय मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्णिया एवं उजियारपुर में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हैं जो आम जनता को अपना परिवार मानते हैं तथा सबके उत्थान एवं कल्याण की चिंता करते हैं वहीं दूसरी ओर राजद-कांग्रेस के युवराज हैं जिन्हे सिर्फ सत्ता हासिल कर भ्रष्टाचार करना है। विपक्षी पार्टियां कभी जनता का हित नहीं सोच सकती हैं, इन्हे सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के कार्यकाल की चर्चा करने के बजाये हमारे नेता श्री नीतीश कुमार के कामों पर झूठा श्रेय लेकर जनता को गुमराह कर रहें हैं लेकिन उनकी यह नापाक कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। 17 महिनें का नहीं बल्कि उन्हें अपने माता-पिता के 15 सालों का काम जनता के बीच रखना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजद ने 15 सालों तक बिहार की जनता के साथ अन्याय किया, सरकार के संरक्षण में पल रहे अपराधियों ने बिहार को हत्या,लूट और अपरहण का अड्डा बना दिया था। 2005 में जब माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार बनी तो उन्होंने माफिया राज को जड़ से समाप्त किया। बिहार अब अंधेरे अतीत से निकलकर सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ चुके हैं।श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बीमारू राज्य वाला बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के नए इबारत लिख रहा है और सामाजिक न्याय के साथ विकास के नए मापदंड स्थापित कर रहा है। विगत 18 वर्षो में हुए विकास कार्यों से आज जनता का विश्वास माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति मजबूत हुआ है। एक ओर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार नए बिहार के विश्वकर्मा हैं तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण में जुटे हैं। इस बार हमें बिहार की 40 की 40 लोकसभा सीटें इनकी झोली में डालनी हैं।

Instagram
WhatsApp