ePaper

मुख्यमंत्री आज कटेया में करेंगे दुध उत्पादन केंद्र का शिलान्यास डीएम व प्रबंध निदेशक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

गोपालगंज। मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के  द्वारा आज यानि शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे कटेया प्रखंड के बैरिया पंचायत में एक लाख लीटर क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास किया जाएगा।  जिसको लेकर प्रबंध निदेशक बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन पटना  राजकुमार  एवं जिला पदाधिकारी  प्रशांत कुमार सी एच द्वारा वहां की जा रही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तैयारियों और व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि शिलान्यास के लिए  मुख्यमंत्री  का लगभग आधे घंटे का कार्यक्रम निर्धारित है। जिसके लिए प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की जा रही है जिसमें यातायात पार्किंग आदि सभी प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं। अन्य माननीय एवं गणमान्य आदि के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।  इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ  अभिषेक कुमार चंदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ  आनंद मोहन गुप्ता, और सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण, तकनीकी पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp