गोपालगंज, मांझा प्रखंड के आर एम पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा ने कम समय में सबसे अधिक कविता व पुस्तकें लिखकर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर स्वजनों सहित शिक्षकों में खुशी की लहर है, ऐसा कर छात्रा ने जिले का मान बढ़ाया है। प्रखंड के आर एम पब्लिक स्कूल विशंभरापुर की पूर्व छात्रा यूसरा फातिमा ने 15 वर्ष की उम्र में सबसे अधिक कविता व पुस्तकें लिखी है। यूसरा फातिमा की पहली पुस्तक जज्बा जुलाई 2019 में प्रकाशित हुई थी। जब वह 11 साल की थी। इसके बाद उसकी दूसरी पुस्तक मेरे हिस्से की कोशिश, शाम और तन्हाई तथा बेरुखी प्रकाशित हुई । कम उम्र में सबसे अधिक कविता व पुस्तकें प्रकाशित होने पर यूसरा फातिमा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। जिससे वह आधिकारिक तौर पर विश्व रिकार्ड धारक बन गई है ।पिछले साल यूसरा फातिमा को इसी उपलब्धि के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज होने पर आर एम पब्लिक स्कूल के निदेशक इंजीनियर विकास कुमार सिंह ने बताया कि यूसरा फातिमा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होना मेरे लिए गौरव की बात है, उन्होंने छात्रा की हौसला बढ़ाते हुए जीवन निरंतर सफलता की कामना की, साथ ही शुभकामना भी दी। मौके पर स्कूल के कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थी।
Related Posts
एक वीडियाें में नहीं दिखा ऐश्वर्या राय के नाम के आगे ‘बच्चन’ सरनेम, अटकलें फिर शुरू
बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय एक्टिंग और खूबसूरती के लिए दुनियाभर में लाखों प्रशंसकों…
निजी विकासकर्ताओं पर बुलडोजर चलाने में एलडीए ने बनाया रिकार्ड
लखनऊ, 05 फरवरी लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बीते दो माह में निजी विकासकर्ताओं पर बुलडोजर चलाने में नये रिकार्ड…
लोक सभा चुनाव को ले सड़क पर उतरी पुलिस, किया वाहन जांच
संवाददाता उचकागांव लोक सभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाने की पुलिस ने वाहन जांच शुरू किया है. पुलिस की टीम…