वैशाली! हाजीपुर (सुरक्षित) संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की उम्मीदवार शिवचंद्र राम के पक्ष में महुआ जवाहर चौक स्थित वी सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में कार्यकर्ताओं की विशाल बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें इंडिया महागठबंधन के सभी घटक दल के नेता, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । यह उत्साह एवं जोश बना रहा तो शिवचंद्र राम के लिए दिल्ली दूर नहीं ।बैठक की अध्यक्षता महुआ राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष मो० नसीम रब्बानी एवं संचालन संगीत प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दर्वेश्वर राम रमन ने की ।इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से अपने उम्मीदवार शिवचंद्र राम को जिताने की संकल्प लिया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए महुआ के लोकप्रिय विधायक डॉ मुकेश रौशन ने कहा कि अब हाजीपुर से कोई बाहरी उम्मीदवार सांसद नहीं होगा,घर का बेटा ही यहां का सांसद होगा। उन्होंने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दलित का झूठा नेता है ।इन्होंने अपने कोटे के 5 सीट में से तीन सीट डेढ़ सौ करोड़ रुपए में बेचने का काम किया ।अब उनकी जागीर नहीं है जो की हमेशा हाजीपुर की जनता वोट देती रहेगी ।बैठक को संबोधित करते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि हाजीपुर के लोगों में जो उत्साह और जोश है, उसे मैं नमन करता हूं। 47 वर्षों से बंधक पड़ा हाजीपुर संसदीय क्षेत्र को छुड़ाने का सुनहरा मौका है ।घर का बेटा रात दिन आपके हर सुख दुख में रहने वाला शिव चंद्र राम आपसे वादा करता है ,देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संविधान लेकर प्रथम दिन लोकसभा में जाकर प्रधानमंत्री को लोकतांत्रिक व्यवस्था का आईना दिखाएंगे। उन्होंने 29 अप्रैल को अपने नामांकन में सभी लोग से आने का न्योता दिया ।समारोह को संबोधित करने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता विनोद श्रीवास्तव, केदार यादव ,विश्वनाथ बिपलबी, राजू साह, रणविजय यादव, रामाशंकर यादव ,प्रदीप यादव, दिलीप राय ,विजय कुमार उर्फ मिंटू राय ,श्रीकांत यादव ,प्रकाश कुमार ,बच्चा यादव ,संजय पासवान ,सरफराज एजाज, राजेश कुमार शर्मा, मुखिया संजीत राय, मोहम्मद .खीरशुद , तौशिफ राजा, अजय कुमार सिंह, अनीता देवी, रीना कुमारी, ममता कुमारी, लकगिन्दर दास, अमरजीत जैसवाल.,जितेंद्र प्रसाद यादव, सचिदानंद यादव,सहित दर्जनो नेता व सैंकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल है।
Related Posts
विधानसभा अध्यक्ष ने बेहतर सेवा करने पर पटना में किया वाल्मीकि नगर के डां आईबी कुमार को सम्मानित
एस हैदर वाल्मीकि नगर में राह रहे डॉ इन्द्र भूषण कुमार को बेहतर सेवा करने के लिए पटना में विधानसभा…
मप्रः लोकसभा चुनाव के बाद पेश होगा बजट, विभाग करेंगे चार माह के खर्च का इंतजाम
बजट सत्र में लेखानुदान लाएगी सरकार भोपाल, 23 दिसंबर लोकसभा चुनाव की फरवरी के अंतिम सप्ताह में या मार्च के…
बस्तर में नयी सुबह, अब शांति, समृद्धि और सुशासन की नयी इबारत लिखेंगे : श्री विष्णु देव साय
रायपुर, 06 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल…