ePaper

महुआ जाम…. समस्या

हाजीपुर महुआ में जाम से काफ़ी देर तक लोग परेशान नज़र आए, हालांकि प्रशासन की मुस्तादी रही और जाम को छुड़ाने में लगे रहें, लेकिन छठ पर्व के दूसरे दिन भी जाम से लोग कराह उठे, गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई, महुआ बाजार हमेशा जाम की चपेट में रहती आ रही है, जाम से निजात के लिए लोग बार-बार मांग करते रहे हैं। लेकिन महुआ में जाम की समस्या ख़त्म नहीं हो सकी।

Instagram
WhatsApp