ePaper

मधुबनी जिला के बिस्फी बलाक के बरदाहा में कप कपाती ठंड को देखते हुए जमाते इस्लामी हिन्द बरदाहा की ओर से गरीबों मे कम्बल वितरण किया गया

बिस्फी प्रखंड के बरदाहा मे जमाते इस्लामी हिन्द की ओर से कप कपाती ठंड को देख 214 गरीबों मे कम्बल वितरण किया जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया मोo सालेहीन ने की मुख्य अतिथि आतिफ जिलानी अम्बर ने कहा की मधुबनी मे पैहला ऐसा संगठन है जो जात पात से उपर उठ कर वर्षो बिना भेदभाव के लोगों की सेवा कर रही है इस के लिए मै संगठन के सभी साथी को बधाई देता हुँ और आगे भी करते रहे यही मेरी कामनाएँ हैं सब से बारी बात ये है की जमाते इस्लामी हिन्द पिछले 10 साल से गरीबों की सेवा करती आरही है जमाते इस्लामी हिन्द के अध्यक्ष मोo गीलेमान ने बताया की इस की आस्थापना 1992 मे की गई तभी से बिना भेदभाव के सभी जाती धर्म के लोगो का सेवा कर रही है वही उन्होंने कहा की जमाते इस्लामी हिन्द का मकसद है गरीब पीड़ित लोगों की सेवा करना है चाहे किसी जाती धर्म का हो वही रविंद्र कुमार ठाकुर ने कहा की मै जमाते इस्लामी हिन्द को बधाई देता हुँ की इस मे ना हिन्दू है नहीं मुस्लिम है सिर्फ सिर्फ मानव और इंसानियत है आज देश मे जो लोग हिन्दू मुस्लिम के नाम पर समाज मे नफरत फैला के बाँटने का काम करता है उस को जमाते इस्लामी हिन्द से भाईचारा एवं सदभावना एकता पाठ सीखना चाहिए यह कार्य कल्लियंकारी कार्य है इस मोके पर इफ़्तेख़ार आजम,पंचायत के मुखिया पति गणेश दास, पूर्व मुखिया निरंजन पासवान, लक्ष्मी सहनी, मौजे साह, भूषण मिश्र,मोo एजाज, मंजर आलम सहित अन्य लोग उपस्थित थे

Instagram
WhatsApp