बेतिया 13 जून ( अनिसुल वरा )
तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच मझौलिया बेतिया बायपास रोड के महना चौक समेत प्रखंड के अन्य चौक चौराहों पर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सह 112 के चालक शशिकांत सिंह के द्वारा राहगीरों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया गया है।इसको लेकर एनजीओ के एंटी करप्शन ब्यूरो सह सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत रमण ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के मुखिया के तरफ से हर जिला प्रशासन को जगह जगह शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं जो अभी तक धरातल पे दिख नहीं रहे। वहीं किसी जनप्रतिनिधि अथवा राजनीतिक दल के नेताओं के द्वारा भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है ।इस बीच एक सेवानिवृत्त जवान के द्वारा किया गया पहल काफी सराहनीय है जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इनके द्वारा अपने ड्यूटी के साथ साथ शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराकर प्यासे राहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है जो की इंसानियत की एक मिसाल है। इस मानवीय सेवा से और लोगों को सीख लेकर इस तरह का कार्य अपने क्षेत्र में करने की आवश्यकता है।।