भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक होटल यात्री निवास, जनकपुर धाम, नेपाल में आयोजित हुई।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारियों का दल भारत नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति” की बैठक में शामिल हुआ। अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित इस बैठक में विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा हुई। जिनमें मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बॉर्डर पर अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़ ,सूचनाओं का आदान-प्रदान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयी पर व्यापक चर्चा हुई।।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक आयोजित करने को लेकर नेपाल के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे हैं।दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का सम्बंध है। उन्होंने कहा की दोनों ही देशो के नागरिकों के बीच आपसी प्रेम एवं सौहाद्र बनी रहे,इसको लेकर भी भी हम निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमेशा से ही दोनों पक्ष विभिन्न मुद्दों पर आपसी बातचीत से सभी बातों का हल निकालते आये है। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाना, मानव तस्करी को रोकना, नो मैन्स लैंड अतिक्रमण, शराब के धंधेबाजों के धड़पकड़,सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित कई विषयो पर दोनों पक्षो के संबधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बातें रखी,जिसमे कई विषयों पर आपसी सहमति भी जताई गई है। जिलाधिकारी ने बैठक को अत्यंत महत्वपूर्ण और फलदाई बताया और बेहतरीन आयोजन के लिए नेपाल के अधिकारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपराधियो की धर-पकड़,सूचनाओं का आदान-प्रदान,अवैध शराब एवं शराबियों पर कड़ी नजर ,नेपाली नंबर के वाहनों के भारतीय सीमा में प्रवेश,नेपाली सिम का दुरुपयोग आदि विषयों पर अपनी बातें रखी।इसके पूर्व दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ बैठक की शुरुआत हुई।
उक्त बैठक में भारतीय दल में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी विशाल राज, सहायक समाहर्ता पार्थ गुप्ता,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर,विप्लव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी मनीषा, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, बीरेंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, सुधीर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, नेहा कुमारी, एसएसबी 48वीं वाहिनी के कमांडेंट, जीएस भंडारी, एसएसबी 18वीं वाहिनी के कमांडेंट,दामोदर प्रसाद मीणा, नजारत उप समाहर्ता चंदन कुमार झा,उत्पाद अधीक्षक, दुर्गेश कुमार, सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
वहीं, नेपाल के दल का नेतृत्व सीडीओ धनुषा, चक्रपाणी पांडेय, ने किया। उनके साथ सीडीओ, महोत्तरी शिवराम गेलाल, सीडीओ सप्तरी, किरण थापा, सीडीओ सिरहा, राजेन्द्र देव पांडेय, असिस्टेंट सीडीओ,महोत्तरी,उपेंद्र नुपाने, असिस्टेंट सीडीओ सिरहा, नरेश कुमार यादव,सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, धनुषा, मित्र बंधु शर्मा, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, महोत्तरी प्रकाश मल, सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, सप्तरी, गाजू सिद्धि बज्रचारया,सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस सिरहा, टीकू नंद एरुआ लिंबू साथ ही आर्म्ड पुलिस फोर्स नेपाल, नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम नेपाल, एवं बड़ी संख्या में कस्टम ऑफिसर, सर्वे ऑफिसर सहित नेपाल प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल थे।
मधुबनी से मोहम्मद करीमुल्लाह की रिपोर्ट