ePaper

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का लोक सभा चुनाव केलिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू

बेगूसराय:मेहनतकश मजदूर विरोधी, किसान विरोधी,शिक्षा विरोधी, रोजगार विरोधी,जनविरोधी मोदी सरकार को बिहार में हराने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी युद्ध स्तर पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दिया है। उपर्युक्त बातें बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री रामनरेश पांडे ने कहा। उन्होंने कहा सरकार 2014 में जो वादा किया था उन तमाम वादों में पूरी तरह विफल है,सरकार के पास धर्म और नफरत के अलावा ना कोई एजेंडा है और ना ही कोई हथियार है वह उसी हथियार के बल पर चुनाव लड़ना चाहती है। हमारी पार्टी बिहार के चालीसों सीट पर चुनाव की तैयारी कर रही है। उन्होने कहा कि बेगूसराय में तो हर हाल में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी इसके अलावा बांका और मधुबनी पर भी हमारी पार्टी चुनाव लड़ने का दावा किया है। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कामरेड नागेंद्र नाथ ओझा ने कहा कि पूरे देश में हमारी पार्टी लोकसभा 2024 के लिए कमर कर चुकी है। हमलोग भाजपा को हराने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाए हैं वह गठबंधन पूरी तरह से मैदान में उतर चुका है और भाजपा की जन विरोधी,दमनकारी,हिटलर शाही,शिक्षा विरोधी,रोजगार विरोधी नीति के खिलाफ शाखा स्तर पर पोल खोलने की तैयारी शुरू कर चुकी है। चाहे वह महंगाई का सवाल हो या रोजगार का इस पर पहले और अभी में अंतर जनता को समझकर वोट करने की जरूरत है। पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा की महागठबंधन के तहत हमारी पार्टी बेगूसराय लोकसभा चुनाव लड़ेगी,जिसकी तैयारी के लिए गांव और शाखा स्तर से पार्टी कैडरों ने अपनी ताकत झोंक दी है,बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जवाब दे ही दे दिया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक 11 मार्च 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक तेघरा विधायक राम रतन सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें खासकर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा किया गया और सभी कार्यकर्ताओं को अपने गांव-गांव शाखा-शाखा,बूथ-बूथ पर तैयारी करने के लिए ताकत झोंकने के लिए कहा गया। सभी जिला परिषद सदस्यों ने सर्वसम्मति से बेगूसराय सीट किसी भी हाल में जीतने का दावा किया। बैठक के दौरान बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान,पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह,पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र चौधरी, शिक्षक नेता प्रताप नारायण सिंह,राजेंद्र सहनी,पार्टी राज्य परिषद सदस्य अमीन हमजा,राम पदारस सिंह,नूरआलम खान,महिला नेत्री ललिता देवी ,अनिल अनजान,प्रहलाद शिव संहनी,वीरवल राम टुनटुन दास,मनोज पटेल,बैदनाथ यादव,जुलुम सिंह,जयप्रकाश मंडल,तनवीर हसन,रामप्रकाश पासवान,बिदेशवरी महतो,भूषण सिंह,संजीव सिंह,रामाधार सिंह

Instagram
WhatsApp