पटना, 15 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा के दीपावली बाद नई दिल्ली से पटना पहुंचने पर बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान संजीव कुमार मिश्र ने ऋतुराज सिन्हा का वृंदावन वाले राधे-राधे के विशेष चादर से स्वागत-अभिनंदन किया और चित्रगुप्त पूजा व लोक आस्था के महापर्व छठपूजा की अग्रिम बधाई दी। साथ ही उन्हें आगामी 23 दिसंबर को मोक्षदा एकादशी के दिन आयोजित होने वाली गीता जयंती समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेने का सादर आग्रह किया।
इस मौके पर श्रीमद्भगवद्गीता आपके द्वार अभियान के संस्थापक संजीव कुमार मिश्र ने उन्हें बताया कि अबतक तीन वर्षों में ढाई लाख से ऊपर श्रीमद्भगवद्गीता बिहार समेत भारत के लोगों को सप्रेम भेंट किया गया और यह अभियान लगातार जारी है।