ePaper

बोलेरो चोरी में फरार अभियुक्त पटखौली थाना द्वारा कुशीनगर से किया गया गिरफ्तार

बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली थाना द्वारा बोलेरो चोरी मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।पटखौली थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर 2021 को चंदन कुमार द्वारा पटखौली थाना में अपने बोलेरो चोरी होने की प्राथमिक की दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्राथमिक के बाद बोलेरो पहले ही बरामद कर लिया था। लेकिन बोलेरो चोरी के मामले में  सुजीत शर्मा कई दिनों से फरार था। पुलिस लगातार इसके लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कुशीनगर में सुजीत शर्मा के होने के पता चला। जिसपर अग्रिम कार्रवाई करने के लिए  टीम गठित करते हुए पटखौली थाना के पदाधिकारी व पुलिस द्वारा  सुजीत शर्मा को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया। पटखौली थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि कई पुराने मामलों में पुलिस जांच कर रही और फरार चल रहे इस तरह के अभियुक्त को कई जगह छापेमारी कर रही हैं । पुराने और लंबित मामलों के प्राथमिक में दर्ज अभियुक्त को तलाश किया जा रहा और उन सभी अभियुक्त को जांच उपरांत गिरफ्तार करेगी।
Instagram
WhatsApp