तीन-दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक मंगलवार को परिभ्रमण के लिए बोधगया पहुंचे. जहां महाबोधि सोसायटी के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गया के डीएम और एसएसपी समेत कई आलाधिकारी कैंप कर रहे हैं. स्वागत के बाद राष्ट्रपति महाबोधि मंदिर पहुंचे और भगवान बुद्ध की दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना किया. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायके के आगमन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट पर है. एयरपोर्ट से लेकर महाबोधि मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. उनके आगमन से पहले ही एयरपोर्ट से लेकर बोधगया सड़क मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. इस संबंध में गया के डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि मंगलवार की सुबह श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायक के आगमन को लेकर साढ़े दस बजे तक आम श्रद्धालुओं को महाबोधि मंदिर प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. श्रीलंका के राष्ट्रपति के जाने के बाद आम श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. मालूम हो कि दिसंबर माह में विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया पहुंचते हैं और भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं. श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुर कुमारा दिसानायक के भारत की तीन दिनों की अधिकारिक यात्रा है. सितंबर माह में पदभार संभालने के बाद उनकी पहली विदेश यात्रा है. बोधगया आने से पहले दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं.
Related Posts
लालू-तेजस्वी को नसीहत, मीसा-रोहिणी के चुनाव लड़ने पर भड़के नीतीश कुमार,
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान लगातार यह दवा किया जा…
रेल मंत्री श्री अष्विनी वैष्णव नेअधिकारियों के साथ रेल संरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से गहन विचार-विमर्श किया
गोरखपुर, 25 नवम्बर, 2023: संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष…
अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज पर 5 साल का बैन, टी20 क्रिकेट लीग में मैच फिक्सिंग करने का लगा आरोप
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने युवा बल्लेबाज एहसानुल्लाह जनत पर पांच साल के लिए क्रिकेट की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया…