ePaper

बैकुंठपुर के सत्तरघाट दियारा में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

बैकुंठपर. बैकुंठपुर थाने के सत्तर घाट स्थित गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में सुबह पेड़ से लटकते 15 वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है। किशोर की मौत के पीछे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मृत किशोर की पहचान सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाने के सोनरापुर गांव के दीनानाथ महतो के पुत्र मिथलेश कुमार के रूप में की गई है। अपर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय चौकीदार ने सत्तरघाट पुल के दियारा में पेड़ से लटकते किशोर के मृत होने की सूचना थाने को दी गई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस सुबह में घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। वहां स्थानीय लोगों से मृत किशोर के बारे में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान किशोर की पहचान की गई। उधर देर रात से लापता मिथिलेश को खोजते हुए परिजन सत्तरघाट स्थित गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में पहुंच गए। जहां पुलिस के समक्ष परिजनों ने शव की पहचान कर ली। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किशोर के परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है। फर्दबयान के अनुसार युवक की हत्या की पुष्टि नहीं हो पा रही है। परिजनों ने आत्महत्या की आशंका ही जताई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों के अनुसार किशोर कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उधर पुलिस घटना को लेकर कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर थाने में मामला दर्ज किया जाएगा। उधर घटना की चर्चा आसपास के इलाकों में  जोरों पर रही।

Instagram
WhatsApp