किशनगंज 07 फरवरी (आफताब आलम):
किसानों को सिंचाई हेतु बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर विभाग ने ज़िले के प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में एक कैंप का अयोजन करने का आदेश दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए लाइनमैन बिरेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि दो फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक जिले के विभिन्न पंचायत मुख्यालय में कैंप का अयोजन किया जा रहा है, उन्होने अपील करते हुए कहा कि जो किसान खेती के लिए बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, वह एक फोटो, पहचान पत्र एवं जमीन की रशीद लेकर कैंप में कनेक्शन ले सकते हैं, वहीं बिरेन्द्र कुमार ने वैसे उपभोक्ताओं से अपना अपना बिल भुगतान करने का अपील किया है जिनका बिल अधिक दिनों से जमा नहीं हुआ है, वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जाएगा मौके पर लाइनमैन बिरेन्द्र कुमार महतो, सुपरवाइजर महेश कुमार मंडल, जुबेर आलम, असरारुल, मोजिबुर, प्रदीप आदि मौजूद रहे।