ePaper

बेगूसराय में बिजली संकट और पूल पुलिया की जर्जर स्थिति को लेकर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय:पूरे जिले के बिजली संकट को दूर करने हेतू एक नए ग्रीड की स्थापना हो,बरौनी रिफायनरी टाउनशिप के पूरब बिजली सब स्टेशन का निर्माण हो,मटिहानी पंचायत के सफापूर में बिजली सब स्टेशन का निर्माण हो,चक हमीद पंचायत के नदैल पुल,नाव कोठी बखरी संपर्क पुल,चंद्रभागा नदी पर सेंदुवारी पुल,नावकोठी प्रखंड के मुसमारा पुल,डंडारी प्रखंड के कमलानाला पुल,गढ़पूरा प्रखंड के मुसबा पुल,बछबारा दादूपूर पुल,कादराबाद पुल के जीर्णोद्धार के साथ जिले के सभी छोटी बड़ी नदियों के ऊपर बने पुल पुलिया का भौतिक सर्वेक्षण तुरंत कराया जाय और इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय, सहित विभिन्न जिले के जन समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने बेगूसराय जिला अधिकारी रौशन कुशवाहा से मुलाकात किया।इस दौरान उन्होंने सभी मामलों पर विस्तार से चर्चा किया और बेगूसराय जिला अधिकारी ने सभी मसलों का जल्द ही निष्पादन करने का आश्वासन दिया।इस बाबत पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त पूलों की स्थिति ठीक नहीं होने की स्थिति में राहगीर और स्थानीय लोगों को जान माल पर खतरा मंडरा रहा है।उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली संकट से जिले वासियों  को जूझना पड़ रहा है। इस मामले में आज हम लोगों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया और इस संबंध में ऊर्जा मंत्री मंत्री बिहार सरकार एवं मुख्य महा प्रबंधक संजीव हंस को भी पत्र लिखा।
Instagram
WhatsApp