Md Kaunain Ali
बेगूसराय:बेगूसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के दौरान तेज हवा की चपेट में आ गया था.जिससे हेलीकॉप्टर को तेज हवा ने कुछ सेकंड के लिए हेलीकॉप्टर को पीछे खींच लिया इस दौरान पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. बिहार के बेगूसराय शहर के जीडी कॉलेज के मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोक सभा चुनाव लेकर भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह के पक्ष में एक सभा को संबोधित करने आए थे। जहां सभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के समय तेज हवा के कारण हेलीकॉप्टर अनबैलेंस हुआ हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर के पायलट ने बड़ी सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को बैलेंस में लाया।जिससे के बड़ा हादसा टल गया.बताते चलें कि हेलीकॉप्टर का बैलेंस गड़बड़ाया गया था. तेज हवा के कारण अमित शाह का हेलीकॉप्टर डगमगाया भी था. बेगूसराय में हेलीकॉप्टर उड़ान हालांकि कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भर ली.फिलहाल कोई हताहत नहीं हुई है।