कौनैन अली,संवाददाता
बेगूसराय: जिले को प्रमंडल बनाने के लिए आज प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के साथ बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार एवं विधान पार्षद उर्मिला ठाकुर ने जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा से मिलकर बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग पत्र सौंपा ।
जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि आपका मांग जायज है हम इसे प्रमंडलीय आयुक्त के पास कार्रवाई के लिए भेज देंगे । ज्ञताब्य हो की बेगूसराय प्रमंडल बनाने का मांग बहुत तेज हो गया अब जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ संघ,संगठनों आंदोलन में कुद पड़े हैं । अब जनता चाय, दुकान पान की दुकानों पर चर्चा कर समर्थन दे रही है। वहीं दूसरी तरफ बेगूसराय के सातों विधान सभा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रमंडल बनाने का मांग भी कर चुके हैं । बेगूसराय के विधायक कुंदन कुमार एवं मटिहानी के विधायक राजकुमार सिंह विधानसभा पटल पर जोरदार तरीका से मांग उठा चुके हैं। जिला परिषद के अध्यक्ष ,इंडियन मेडिकल संगठन के अध्यक्ष, जिला के सभी छात्र संगठन के अध्यक्ष, सचिव ,जिला स्वयंसेवी महासंघ के अध्यक्ष ,प्राइवेट स्कूल संगठन के महासचिव तथा राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन का समर्थन प्राप्त हुआ है । प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोयक दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि अब जल्द प्रमंडलीय आयुक्त के पास प्रमंडल बनाओ अभियान समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मिलने जायेंगे। इसमें विधायक और विधान पार्षद भी मौजूद रहेंगे।
जिला पदाधिकारी से मिलने वालों में पुर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल,प्रसिद्ध अधिवक्ता शेखर शेखर,सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार , कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह , डॉ रोशन कुमार, पूर्व पार्षद प्रकाश कुमार सिन्हा, मार्क्समेन के निदेशक कल्याण ,विवेक कुमार आदि थे ।
प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा समेत आदि शामिल थे।