ePaper

बीपीएससी परीक्षा रद्द को लेकर चक्का जाम, नेशनल हाइवे पर आगजनी और प्रदर्शन

 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र संगठन युवा शक्ति ने आज रेल और सड़क जाम किया। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना बख्तियारपुर नेशनल हाइवे दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास मुख्य सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ था। उन्होंने सरकार और आयोग पर परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से आयोजित नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित किया। सच्चिदानंद यादव ने कहा कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और आयोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें13 दिसंबर को हुई परीक्षा के दौरान कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा भवन में छात्रों ने हंगामा किया था। उन्होंने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया था।”

Instagram
WhatsApp