गोपालगंज* सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्राप्त निदेश के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों की स्वीकृति के पश्चात् लाभुकों को एक साथ प्रथम किस्त का भुगतान, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के पश्चात् प्रोत्साहन राशि का भुगतान, सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभुको को सहायता राशि का भुगतान माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों द्वारा एक साथ दिनांक 07.10.2024 के अपराह्न 4:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में जीविका के स्वयं सहायता समूहों (SHG) को विभिन्न बैंकों के माध्यम से लगभग 500 करोड रुपये का Credit Linkage किया गया है। जिला स्तर पर PMAY-G के 4959 लाभुकों के खाते में प्रथन किस्त के रुप में प्रति लाभुक 40,000.00 के दर से कुल रुपये 19,83,60,000 ( उन्नीस करोड तीरासी लाख साठ हजार रुपये) की धन राशि का हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। ठीक इसी प्रकार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत 3972 लामुकों को 4. 80 (चार करोड अस्सी लाख रुपये) शौचालय के प्रोत्साहन राशि का आधार आधारित भुगतान किया गया। सतत् जीविकोपार्जन योजना के 594 लाभुको को सहायता राशि 1,72,99,000.00 (एक करोड बहत्तर लाख निनावे हजार) 28 ग्राम संगठनों को 1,83,01,000.00 (एक करोड तिरासी लाख एक हजार) का भुगतान किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रन में जिला पदाधिकारी गोपालगंज द्वारा PMAY-G के लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं जीविका के लाभुकों को प्रतिकात्मक चेक का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री राकेश कुमार चौबे, निदेशक, डीआर०डी०ए०, श्री दिलीप पासवान, DPO मनरेगा, श्री सुबाष चन्द्र पाण्डेय, DPMU लीड श्री अंकित श्रीवास्तव, DMM-JJHM, श्री अरविन्द कुमार ठाकुर जिला समन्वयक LSBA श्री राजीव रंजन कुमार DC, CB&IEC, श्री शशि रंजन DC, SLWM एवं अन्य मौजूद रहे।
Related Posts
सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी गिरावट
नई दिल्ली, 31 जुलाई एक दिन पहले मंगलवार की तेजी के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में आज बुधवार को एक…
मधुस्मृति में 25 फरवरी को होगा टीआरएल के पूर्ववर्ती छात्रों का महाजुटान
• स्थापना के 43 वर्षों में पहली बार हो रहा आयोजन रांची : रांची विश्वविद्यालय के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दुर्गामंदिर थावे में पूजा अर्चना की
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार की सुबह दुर्गामंदिर पहुँचकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की।मंदिर के प्रधान पुजारी…