ePaper

बिहार में बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका, इस जिलें खुलेंगे 1225 उद्योग, सीएम नीतीश का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर प्रदान कर रही है। बेरोजगार युवाओं के लिए अलग अलग क्षेत्र में रोजगार तो दिया ही जा रहा है साथ ही युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर भी दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए सहायता राशि दी जाती है। इसके जरिए युवाओं को ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है बल्कि उनके पलायन पर भी रोक लगाया जा रहा है। इस उद्देश्य पर सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी बड़ी में एक बार फिर बिहार के इस जिलें 1225 नए उद्योग लगेंगे। दरअसल, बिहार सरकार की मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भोजपुर जिले में कुल 1225 लाभुकों का चयन किया गया है। यानी जिले में जल्द ही 1225 नए छोटे उद्योग स्थापित होंगे। जिससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि आर्थिक विकास को भी मजबूती मिलेगी। सभी चयनित लाभुकों को नीतीश सरकार के द्वारा दो लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे अपना उद्योग स्थापित कर सकें। यह सहायता तीन किस्तों में दी जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। जिनकी मासिक आय छह हजार रुपये से कम है और जो 18 से 50 वर्ष की आयु सीमा में हैं। इस बार सबसे अधिक प्रोजेक्ट रेडिमेड गारमेंट्स और आईटी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा बढ़ईगीरी, ब्यूटी पार्लर, आटा-बेसन निर्माण, पापड़ उत्पादन, मोबाइल चार्जर रिपेयरिंग, अचार-मुरब्बा निर्माण जैसे घरेलू और तकनीकी उद्योगों के लिए भी प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। रेडिमेड गारमेंट्स से जुड़े उद्योगों की संख्या ज्यादा होने के कारण भोजपुर के बाजार अब स्थानीय स्तर पर तैयार रेडिमेड कपड़ों से सजेंगे। इससे जहां स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं बाजार में सस्ते और गुणवत्तापूर्ण वस्त्र भी उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत चयनित 1225  लाभुकों में सामान्य वर्ग से 193,अनुसूचित जाति से 307, अति पिछड़ा वर्ग से 329, पिछड़ा वर्ग से 371 और अनुसूचित जनजाति से 15 लाभुकों का चयन किया गया है। सरकार द्वारा अनुमोदित उद्योगों में आईटी बिजनेस सेंटर, बिजली पंखा असेम्बलिंग, वेल्डिंग गेट-ग्रिल निर्माण, सैलून, मिठाई निर्माण, जूस इकाई, झाड़ू निर्माण, प्लास्टर ऑफ पेरिस उत्पाद, फूल सजावट, राजमिस्त्री कार्य और बेडशीट-तकिया कवर निर्माण जैसे विविध व्यवसाय शामिल हैं।

Instagram
WhatsApp